ए जिंदगी तुम्हें कहां-कहां नहीं ढूंढा हर गली हर चौराहों पर बस उनकी वादों और इरादों इशारों का सवाल ढूंढने में उम्र निकलने को है प्यार सिर्फ ख्वाब बन कर रह गया तुम को कबूल कर लो मुझसे मोहब्बत है तुम कबूल कर लो मुझसे मोहब्बत है एक भूल कर लो मुझसे मोहब्बत है लौट कर जा नहीं पाओगे उम्र भर इकरार कर लो मुझसे मोहब्बत है वह बेवफा हो गई वह बेवफा हो गई तुम निराश मत हो तुम्हारी उदासी का मैंने एक जुगाड़ ढूंढ लिया है लौटकर आएगी और अपनी भूल पर पछताएगी टूट कर बिखर जाएगी अपने गुरुर से तुम्हारे प्यार की कीमत अपने आंसुओं से उसको चुकाना पड़ेगा
1. मैं खो जाऊं आपके दीदार में आप मुझे यूं ही प्यार करती रहो आपके प्यार के सिवा मुझे कुछ याद ना रहे कुछ इस तरह पागल हो जाऊं लोग कहें ऐसा दीवाना मैंने देखा ना था आपके बातों पर मैंने भरोसा किया 2. आपके बातों पर मैंने भरोसा किया आपके वादों पर मैंने भरोसा किया सोचा ना था दर्द ऐसा मिलेगा आपको समझने में मुझको भूल हो गई आपके इरादों पर मैंने भरोसा किया तरसता है मेरा दिल आपके दीदार को 3. तरसता है मेरा दिल आपके दीदार को रोक सकती नहीं है मुझे अब कोई दीवार अपने चाहतों का जाल ऐसा बिछाओ कि फस जाऊं मैं उम्र भर के लिए जब झटकती हो जुल्फें पानी की बूंदे 4. जब झटकती हो जुल्फें पानी की बूंदे मेरे चेहरे पर गिरकर एक अजब सा प्यार पैदा करती हैं आपकी तिरछी नजरें मेरे नजरों से मिलकर आपके चाहतों का इजहार पैदा करती है