ए जिंदगी तुम्हें कहां-कहां नहीं ढूंढा हर गली हर चौराहों पर बस उनकी वादों और इरादों इशारों का सवाल ढूंढने में उम्र निकलने को है प्यार सिर्फ ख्वाब बन कर रह गया तुम को कबूल कर लो मुझसे मोहब्बत है तुम कबूल कर लो मुझसे मोहब्बत है एक भूल कर लो मुझसे मोहब्बत है लौट कर जा नहीं पाओगे उम्र भर इकरार कर लो मुझसे मोहब्बत है वह बेवफा हो गई वह बेवफा हो गई तुम निराश मत हो तुम्हारी उदासी का मैंने एक जुगाड़ ढूंढ लिया है लौटकर आएगी और अपनी भूल पर पछताएगी टूट कर बिखर जाएगी अपने गुरुर से तुम्हारे प्यार की कीमत अपने आंसुओं से उसको चुकाना पड़ेगा
ए जिंदगी तुम्हें कहां-कहां नहीं ढूंढा हर गली हर चौराहों पर बस उनकी वादों और इरादों इशारों का सवाल ढूंढने में उम्र निकलने को है प्यार सिर्फ ख्वाब बन कर रह गया
तुम को कबूल कर लो मुझसे मोहब्बत है
तुम कबूल कर लो मुझसे मोहब्बत है एक भूल कर लो मुझसे मोहब्बत है लौट कर जा नहीं पाओगे उम्र भर इकरार कर लो मुझसे मोहब्बत है
वह बेवफा हो गई
वह बेवफा हो गई तुम निराश मत हो तुम्हारी उदासी का मैंने एक जुगाड़ ढूंढ लिया है लौटकर आएगी और अपनी भूल पर पछताएगी टूट कर बिखर जाएगी अपने गुरुर से तुम्हारे प्यार की कीमत अपने आंसुओं से उसको चुकाना पड़ेगा