सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ए ज़िंदगी तुम्हें कहां-कहां नहीं ढूंढा

ए जिंदगी तुम्हें कहां-कहां नहीं ढूंढा हर गली हर चौराहों पर बस उनकी वादों और इरादों इशारों का सवाल ढूंढने में उम्र निकलने को है प्यार सिर्फ ख्वाब बन कर रह गया तुम को कबूल कर लो मुझसे मोहब्बत है तुम कबूल कर लो मुझसे मोहब्बत है एक भूल कर लो मुझसे मोहब्बत है लौट कर जा नहीं पाओगे उम्र भर इकरार कर लो मुझसे मोहब्बत है वह बेवफा हो गई वह बेवफा हो गई तुम निराश मत हो तुम्हारी उदासी का मैंने एक जुगाड़ ढूंढ लिया है लौटकर आएगी और अपनी भूल पर पछताएगी टूट कर बिखर जाएगी अपने गुरुर से तुम्हारे प्यार की कीमत अपने आंसुओं से उसको चुकाना पड़ेगा

उम्र भर साथ चलना हमसफर बनके

1. उम्र भर साथ चलना हमसफर बनके अकेले गुजारा हो नहीं सकता मेरी जिंदगी आपका प्यार है मुस्कुराता हूं मैं इतना खुश रहता हूं यह आपकी मोहब्बत और आपकी चाहतों का असर है

कोई तकलीफ तुम्हें होने ना देंगे


2 कोई तकलीफ तुम्हें होने ना देंगे हर बला को तुम्हारी उठाएंगे खुद से रिश्तो में दरार पड़ने ना देना जख्मों को ठीक करने का मरहम मेरे पास है

वो क्या चाहते हैं हम समझ नहीं पाते हैं


 वो क्या चाहते हैं हम समझ नहीं पाते हैं वह वादा करके मुकर जाते हैं प्यार मिलने की बात आती है जब भी दिल मचलता है जब वह अपनी बातों से लौटते हैं क्या करें हम सुधर जाते हैं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ए ज़िंदगी तुम्हें कहां-कहां नहीं ढूंढा

ए जिंदगी तुम्हें कहां-कहां नहीं ढूंढा हर गली हर चौराहों पर बस उनकी वादों और इरादों इशारों का सवाल ढूंढने में उम्र निकलने को है प्यार सिर्फ ख्वाब बन कर रह गया तुम को कबूल कर लो मुझसे मोहब्बत है तुम कबूल कर लो मुझसे मोहब्बत है एक भूल कर लो मुझसे मोहब्बत है लौट कर जा नहीं पाओगे उम्र भर इकरार कर लो मुझसे मोहब्बत है वह बेवफा हो गई वह बेवफा हो गई तुम निराश मत हो तुम्हारी उदासी का मैंने एक जुगाड़ ढूंढ लिया है लौटकर आएगी और अपनी भूल पर पछताएगी टूट कर बिखर जाएगी अपने गुरुर से तुम्हारे प्यार की कीमत अपने आंसुओं से उसको चुकाना पड़ेगा

डूब जाती हमारी नैया

 डूब जाती हमारी नैया जो आपका सहारा नहीं मिलता रह जाता सिर्फ इंतजार में मझधार से हमको किनारा नहीं मिलता टूटकर बिखरा हुआ मुझे देखकर कुछ लोग मुस्कुराते लाचार होकर दर्द सहना तो पड़ता हर रोज आपके ख्वाबों में हर रोज आपके ख्वाबों में खो जाता हूं तुम करती हो मस्तियां मेरे साथ में तुम्हारी जुल्फों से खेलते हुए तुम्हारी बाहों में सो जाता हूं हम करीब रहना चाहते हैं हम करीब रहना चाहते हैं हमसफर बनके जो इजाजत आपका मिले खुशियों में गुजर जाएगी जिंदगी प्यार आपका मिले

मैं खो जाऊं आपके दीदार में

1. मैं खो जाऊं आपके दीदार में आप मुझे यूं ही प्यार करती रहो आपके प्यार के सिवा मुझे कुछ याद ना रहे कुछ इस तरह पागल हो जाऊं लोग कहें ऐसा दीवाना मैंने देखा ना था आपके बातों पर मैंने भरोसा किया 2. आपके बातों पर मैंने भरोसा किया आपके वादों पर मैंने भरोसा किया सोचा ना था दर्द ऐसा मिलेगा आपको समझने में मुझको भूल हो गई आपके इरादों पर मैंने भरोसा किया तरसता है मेरा दिल आपके दीदार को 3. तरसता है मेरा दिल आपके दीदार को रोक सकती नहीं है मुझे अब कोई दीवार अपने चाहतों का जाल ऐसा बिछाओ कि फस जाऊं मैं उम्र भर के लिए जब झटकती हो जुल्फें पानी की बूंदे 4. जब झटकती हो जुल्फें पानी की बूंदे मेरे चेहरे पर गिरकर एक अजब सा प्यार पैदा करती हैं आपकी तिरछी नजरें मेरे नजरों से मिलकर आपके चाहतों का इजहार पैदा करती है